Featured Post

8 Wellness Tips for healthy and happy mind

मां के लिए कुछ पंक्तियां..... Happy mother's day


Happy Mother's Day

About Mather's Day In Hindi

Happy Mother's Day Special Quote



मां शब्द अपने आप में ही अनमोल हैै। जिसका कोई मोल नहीं हो सकता वह हमारी मां होती है। इस मदर्स डे पर यह artical मां को dedicated हैं। मां ही हमें इस धरती पर लाती है। एक नया जीवन प्रदान करती है। वह नि:स्वार्थ भाव से हमें पाल - पोस कर बड़ा करती है। हमें चोट लगती है तो दर्द उन्हें होता है, नींद हमें नहीं आती तो वह हमारे लिए जगती हैं, बीमार हम पड़ते हैं तो दुख उन्हें होता है, खुद भूखा रहकर भी पहले हमें भोजन कराती हैं। ऐसी मां के लिए हर दिन खास  होना चाहिए  ।




उनके लिए हमारे हृदय में प्यार और सम्मान ही काफी है। वह इससे अधिक हमसे कुछ नहीं चाहती हैं। मां के लिए जितना भी शब्द लिखा जाए कम पड़ जाएंगे। मां ममता और त्याग की वह देवी है जिसकी कोई बराबरी नहीं कर सकता। मां नौ महीने अपने गर्भ में हमें पालती है। सभी कष्टों को सहती हैं, ताकि हम खुश रह सके। मां की प्यार की तुलना इस संसार के किसी भी वस्तु से नहीं की जा सकती।



 मदर्स डे हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इसे अलग-अलग देशों में अलग-अलग दिन भी सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन को मनाने के पीछे यह उद्देश्य है कि मां के प्रति हमारी भावनाओं को व्यक्त करना।

Mother's Day status, mother's Day song



इस दिन को मनाने की शुरुआत सर्वप्रथम Anna Jarvin ने 1908 किया था। वह अपनी मां के सम्मान में एक दिन समर्पित करना चाहती थी। 1908 में पहली बार Anna Jarvin के प्रयासों से USA के एक चर्च में मदर्स डे का आयोजन किया गया। इस दिवस पर मां के प्रति अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करते थे। धीरे-धीरे इसका प्रचार-प्रसार हुआ और 1914 में  उस वक्त के अमेरिकी राष्ट्रपति वुडारो विल्सन mother's day को राजकीय दिवस घोषित किया। यहीं से इसका प्रचार पूरे विश्व में हुआ। धीरे-धीरे इस दिन मां को ग्रीटिंग कार्ड और महंगे - महंगे गिफ्ट देने की भी प्रचलन की शुरुआत होने लगी। अब यह एक व्यवसाय में तब्दील होने लगी और काला बाजारी शुरू होने लगा।




परंतु Anna Jarvin यह नहीं चाहती थी। उन्होंने इसका विरोध भी किया। वह चाहती थी कि इस दिन सभी अपने मां के साथ कुछ पल गुजारे उनके प्रति जो उनके अंदर भावनाएं हैं उसे व्यक्त करें उन्हें प्यार करे सम्मान दें।







आज के समय में इस दिवस के नाम पर व्हाट्सएप मैसेज और स्टेटस ही रह गया है। वाकई में यदि आप इस दिन का महत्व समझते हैं तो आप अपनी मां के लिए कुछ ऐसा करें जिनसे उन्हें खुशी का एहसास हो। उनके साथ समय व्यतीत करें। उनके मनपसंद का भोजन बना सकते हैं। मां के लिए कुछ लाइन लिखकर अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकते हैं । उन्हें सिर्फ हमारा प्यार चाहिए और कुछ नहीं।

मां mother happy Mother's Day history


 कहा जाता है कि ईश्वर हर जगह विद्दमान नहीं रह सकता, इसलिए उसने मां को बनाया जो हमारे साथ हर तकलीफ  हमेशा साथ देती है।

 हैप्पी मदर्स डे





यदि आप अपनी मां से प्यार करते हैं तो इस आर्टिकल को जरूर शेयर करें।





टिप्पणियाँ